World Cup 2019 India vs Australia: Match Preview, Predicted XI, Match Stats | वनइंडिया हिंदी

2019-06-08 659

The Indian cricket team will be looking to continue their winning run in the ICC World Cup 2019 when they take on Australia in their second match of the tournament at the Oval on Sunday. Virat Kohli & Co started their campaign with a brilliant six-wicket win over South Africa and it was a good outing for both the batsmen and the bowlers. While Yuzvendra Chahal and Jasprit Bumrah impressed with the ball, it was Rohit Sharma who slammed his 23rd ODI hundred to guide his team to victory.

वर्ल्ड कप में रविवार को टीम इंडिया अपना दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया को भी इस खिताब का प्रबल दावेदारों में गिना जा रहा है और गुरुवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ उसने यह बता दिया कि एक चैंपियन टीम आखिरकार कैसे मुश्किलों से उबरती है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के खेल की बात करें तो पिछले दो दशकों में दोनों टीमों के बीच प्रतिद्वंद्विता काफी बढ़ी है। अब भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कोई भी मैच खेला जाता है तो दोनों टीमें पूरे जोश के साथ मैदान पर उतरती हैं। रविवार को होने वाले मैच में इसी तरह की प्रतिद्वंद्विता देखने को मिलेगी।

#WorldCup2019 #IndiavsAustralia #MatchPreview